Thursday, November 29, 2018

संचार के माध्यम

संचार के माध्यम (what is communication mediums )

हलो दोस्तों क्या आप संचार के बारे में जानते है अगर नही तो ये पोस्ट आपकी बहुत मदद करेगी ये knowledge जुटाने के लिए की संचार क्या होता है और कैसे काम करता दोस्तों सरल भाषा में कहा जाये तो ये होगा की अगर दो या दो से अधिक कम्प्यूटर या कोई वास्तु एक साथ आपस में जुड़कर सम्पर्क करे या डाटा का data का 1 आदान -प्रदान एक दूसरे से करे तो वह संचार का माध्यम कहलाता है 
Image result for what is a communicationबी 

संचार के माध्यम के 4 प्रकार होते है। (Though four types of communication )

1 -मुड़े हुए जोड़ा तार (Twisted pair cable )-  ये तांबे का सुचालक conductor तारो के ऐसे जोड़े होते है। जिन्हे आपस में मोड़कर या लपेट दिया हो इन सुचालक तारो की मोटाई 22 या 24 गज की होती है ये दो प्रकार के होते है -एक जकड़े हुए और मुड़ा हुआ जोड़ा तार shielded twisted pair या s t p या दो बिना जकड़े हुए तार 
u n shielded  twisted  pair  इन तारो में होकर प्रति सेकंड 10 मेगा बाईट तक सिग्नल जा सकते है। 
Image result for shielded wire


2 कोएकिसल तार (co -axial cable )-यह किसी कुचालक (non -conductor )दवारा अलग किया जाता है ये ताम्बे का सुचालक होता है जो चारो ओर से किसी धातु के लचीले flexible खोल में जकड़ा रहता है इन तारो में डाटा data मुड़े हुए तारो की अपेछा अधिक तेजी से सम्प्रेसित किया जाता है लेकिन ये कुछ महंगे होते है। 
ये प्रति सेकंड 10 से 12 मेगा बाईट तक सिग्नल देते है ये बहुत बड़ा होता है इसमें बैंड कोआक्सिकल तार 
broad band coaxial cable एक साथ 50 से 100 टेलीविजन चैनल या हजारो आवाज को रेकॉर्ड कर सकता है। 

Image result for coaxial cable

3 फाइबर आप्टिक तार (Fiber  optic cable )-ये तार मनुस्य के वालो जितनी मोटाई के काच के तंतुओ filament अथवा प्लास्टिक के रेसो fiber से बने हुए होते है इलेक्ट्रानिक सिग्नलों को प्रकाश के रूप प्रकाश की ही गति में ले जाने में सछम होते है एक fiver प्लास्टिक तार दिखया जाता है इन तारो में होकर प्रति सेकंड 100 मेगाबिट तक गति डाटा भेजा जा सकती है। 
 Image result for coaxial cable
4 अंतरिछ् (space )-यह डाटा data ध्वनि छाया यदि विधुत चुम्बिकय तरंगो  मिक्रोवेव  या लेसर पर आधारित तरंगो laser based waves के रूप में संचारित करने का सबसे अधिक प्रचलित माद्यम है इसका प्रयोग रेडियो मिक्रोवेव आदि नेटवर्क रखा जा सकता है। 



Image result for coaxial cable
 ABOUT AUTHOR 


हलो Friends आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमें जरूर comment करे मुझे आपको कम्प्यूटर के बारे में जानकरी देने में आछा लगता है अगर आपको इस पोस्ट से related कोई जानकारी चाहिए तो हमें जरूर comment करे मै आपकी पूरी सहायता करूँगा।


0 comments: