Tuesday, December 4, 2018

कम्प्यूटर के विभिन्न चरण कितने है

कम्प्यूटर के विभिन्न चरण कितने है 

Image result for fifth generation of computer
हलो दोस्तों मेरे blog में आपका welcome दोस्तों जैसा की आप जानते है की computer के बिना कोई काम मुश्किल ही नही नामुमकिन है.
दोस्तों आज के युग में कंप्यूटर का प्रचलन बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है दोस्तों पुराने समय में सभी काम कागज के दवारा ही पूर्ण होते थे लेकिन computer के आ जाने से सारे कार्य आसानी से हो जा रहे है। 
दोस्तों आज हम बात करंगे की कम्प्यूटर को कितने बार बदला गया और 
क्या -क्या परिवर्तन किया गया। 

 Image result for first generation of computer

पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर [First generations of computer ]

दोस्तों पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर में उपयोग किया गया प्रमुख वस्तु वैक्यूम tube था जैसा की हम जानते है पुराने radio में पाए जाने वाले वैक्यूम tube की तरह समान होता है जो चालू करने पर गरम होकर क्रियाशील होते है। 
पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर के सबसे पहले model में 1700 वैक्यूम tube का उपयोग हुआ था जिसका वजन 30 टन था और इस computer को एक बड़े से हाल में रखा गया था ये सन 1945 से 1955 तक हमारे बीच था। 
मित्रो इस पीढ़ी के कम्प्यूटर दो प्रकार के थे -एएनआईएस -अनिवेक 
 Image result for first generation of computer

दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर [Second generation computer ]

हलो मित्रो second जनरेशन के कम्प्यूटर बहुत ही शक्ति साली थे इस कम्प्यूटर का वास्तविक विकास ट्रांजिस्टर के अविष्कार से शुरू हुआ दोस्तों जैसा की आप जानते है की सभी ट्रांजिस्टरों में तीन पैरो वाला यंत्र होता है जिसे हम ट्राँजिस्टर के नाम से जानते है ट्रांजिस्टर एक सूछ्म सेमि -कंडक्टर devise है जिसका आकार एक इंच का होता है इसकी छमता उतनी होती है जितनी एक वाल्व की होती है। 
ट्रांजिस्टरों के उपयोग से जो computer बनाये गए वे दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर कहलाते है। 
इस पीढ़ी के कुछ computers में IBM 7000 SERIES IBM 1620 IBM 1401 थे। सन 1955 से 1965 था।

 Image result for second generation of computer

तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर [Third generation of computer ]

हलो दोस्तों तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर पहली और दूसरी पीढ़ी के computers से ज्यादा तेज और प्रखर बुद्धि वाले computers के रूप में माने जाते थे इस computer में अनेक ट्रांजिस्टरों के बदले एक chip अथवा सिलिकन के वेफर में लगाया गया ये चिप नाख़ून के आकार का था इस कंप्यूटर में  चिप के उपयोग से कम्प्यूटर के आकार को और छोटा कर दिया गया और ये तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर कहलाये इस पीढ़ी के कम्प्यूटर में IBM 360 IBM 370 ये थे। सन 1965 से 1970 तक था।
 Image result for third generation of computer

चारवा पीढ़ी के कम्प्यूटर [Fourth Generation of computer ]

दोस्तों 1970 से हम कम्प्यूटर की फोर्थ पीढ़ी का उपयोग कर रहे है इस पीढ़ी के computer में उपयोग किये गए चिप्स में लाखो की संख्या मेंट्रांजिस्टर को लगाया गया है इस तकनीक को हम वेरी लार्ज स्केल इंटीगेसन कहा जाता है इस के दवारा कम्प्यूटर का आकर बहुत ही छोटा हो गया।ये कम्प्यूटर सन 1970 से 1970 तक चले।
 Image result for fourth generation of computer

पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर [Fifth generation of computer ]

हलो दोस्तों इस computer का अविष्कार 1982 में हुआ था इस कंप्यूटर में मानव मस्तिष्क की तरह सोचने की तरह कम्प्यूटर को विकसित करने का अनुसधान हो रहा है ये कम्प्यूटर कृतिम बुद्धिमता अर्थात आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित है पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर में मानव की तरह सोचने की छमता को विकसित किया जा रहा है।

m
About  author 

हलो friends आपको ये ब्लॉग कैसा लगा मै teach time ब्लॉग का founder हूँ और आपको को computer और  technology से related जानकरी देने का प्रयास करती हूँ अगर ये ब्लॉग आपको अच्छा लगे तो हमें comment करके जरूर बताइयेगा। 




0 comments: