Tuesday, December 4, 2018

पॉवर पॉइन्ट क्या होता है

पॉवर पॉइन्ट क्या होता है 

हलो दोस्तों आप ने अभी तक कंप्यूटर व उसके प्रकार व उसके parts के बारे में जाना आज मै आपको power point के बारे में बताऊंगा पावर पॉइन्ट क्या होता है और कैसे कार्य करता है। 
दोस्तों जब कोई कार्यकारी किसी company में या अन्य अधिकारियो से अथवा अपने ग्राहक के सामने विसेस रूप से जब मूलयवान और जटिल उपकरणों को बेचता है जिसे हम अपनी भाषा में प्रेजेंटेशन कहते वह केवल अपने हाथ से लिखित टिपिडिया ही नही रखता और न ही एकदम से बोलना start कर देता है वह पहले slides तैयार करता है और उन पर अपनी चर्चा के मुख्य विन्दु को लिख लेता है और फिर बोलना शुरू करता है जिसे हम power point कहते है। 

Image result for powerpoint

MS -POWER POINT एमएस पावर पॉइन्ट 

हलो दोस्तों MS -POINT चलाने हेतु स्टार्ट मेनू में जाकर प्रोग्राम का परिचालन करे यदि आप Programs मेनू से power point को संचलित करते है तो आपको माइक्रोसॉफ्ट आफिस में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस power point दिखाई देगा। Image result for powerpoint

स्लाइड्स के विषय में [About the slides ]

Power point के परसुतीकरण [presentation ]में आप सूचना को विभिन्न प्रकार से प्रस्तुत कर सकते है text box में आप विषय subject टाइप्स कर सकते है चित्र अथवा धवनिया सम्मिलित कर सकते है एव text column भी बना सकते है 

Image result for powerpoint slide imagesस्क्रीन को खोलना [opening the screen ]

पावर पॉइंट आरम्भ करने पर आपको स्क्रीन पटल पर पैनल्स एव स्क्रीन (panel -screen )दिखाई देंगे आप यहाँ से विभिन्न दिशाओ में जा सकते है 
वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम में प्रयोग होने वाले tool बार के रिबन के समतुल्य एक रिबन स्क्रीन के ऊपर दिखाई देता है ये tools elements को slides में प्रयोग की अनुमति देता है। स्क्रीन की बायीं ओर दो tab slides एव outline एक panel होता है दोस्तों आप slides को छोटे -छोटे चित्रों अथवा text के रूप में outline को click कर देख सकते है।




About  author 

हलो friends आपको ये ब्लॉग कैसा लगा मै teach time ब्लॉग का founder हूँ और आपको को computer और  technology से related जानकरी देने का प्रयास करती हूँ अगर ये ब्लॉग आपको अच्छा लगे तो हमें comment करके जरूर बताइयेगा। 

0 comments: